मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग, बिहार, पटना

पृष्ठभूमि

मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग का गठन 26 सितम्बर 1985 में शिक्षा मंत्रालय के 174वें संशोधन के माध्यम से किया गया था। इसे शिक्षा मंत्रालय से नाम बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय किया गया। जिसके अंतगर्त प्रशिक्षण और विकास ज्ञान कौशल प्राप्त करने एवं कराने के दृष्टिकोण से कर्मचारियों के कार्य निष्पादन की क्षमता को बेहतर बनाने और भविष्य में कैरियर के विकास के दृष्टिकोण से किया गया है।

इसके अन्तर्गत प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार के प्रशासनिक प्रभागो से संबंधित प्रशिक्षण के कार्यों का आयोजन किया जाता है। इस निदेशालय के अंतगर्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियो के बुनियादी/ पी0टी0सी0/एस0एल0सी0 राज्य में अन्तः एवं बाह्य प्रशिक्षणो से संबंधित सभी प्रकार के नये कानून एवं डिजिटल कार्य से संबंधित प्रशिक्षणों के आयोजन हेतु प्रस्तावित योजनाओं का संचालन किया जाता है।

प्रशासनिक ढाँचा

प्रशिक्षण निदेशालय, बिहार, पटना के प्रमुख पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, बिहार, पटना है।

प्रशिक्षण निदेशालय प्रभाग अन्तगर्त अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक, कार्यरत है।

शाखाएँ
मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग में निम्नांकित शाखाएँ हैः-

(1) स्थापना - प्रशिक्षण निदेशालय में स्थापना शाखा के अन्तर्गत पदस्थापित/ प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का गवाही, आदि सहित स्थापना संबंधित समस्त कार्य, मानव बल प्रबंधन का समस्त कार्य। अधीनस्थ प्रशिक्षण इकाईयों की स्थापना संबंधित कार्य। HRMS का स्थापना भाग से संबंधित समस्त कार्य। e-PAR एवं e-office सहित समस्त तकनीकी संबंधी कार्य। सभी कोटि के पदों एवं प्रतिष्ठानों का सृजन से संबंधित कार्य। कर्मियों के कल्याण से संबंधित सभी कार्य। प्रशिक्षण निदेशालय से जुड़े सभी नियम, अधिनियम, नियमावली एवं पुलिस आदेश/ प्रशिक्षणादेश/ स्थायी आदेशों का संधारण एवं पुलिस के सभी डाटा कस्टोडियन संबंधित कार्यो का निष्पादन किया जाता है।

(2) सामान्य शाखा - सामान्य शाखा के अन्तर्गत प्रशिक्षण निदेशालय में प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न प्रकार के DG/IG conference, भारत सरकार के विभागों से संबंधित कार्य। माननीय मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक, पुलिस महानिदेशक, बिहार की बैठक, अन्य उच्च स्तरीय बैठकों, गृह विभाग सहित अन्य बाह्य विभागों के साथ समन्वय एवं प्रतिवेदन का कार्य। सूचना का अधिकार/विधानमण्डल/ न्यायालय वाद से संबंधित कार्य। प्रेस एवं मीडिया से संबंधित कार्य/ PPT निर्माण। प्रशिक्षण नीति एवं वार्षिक प्रशिक्षण कैलेन्डर तैयार करना। अन्य सभी अनाच्छादित विषयों का संधारण एवं निष्पादन किया जाता है।

(3) प्रशिक्षण-1 (टी0-1) सभी संवर्ग के बुनियादी प्रशिक्षण से जुड़े कार्य यथा-पाठ्यक्रम, पाठ्य सामग्री, प्रशिक्षण कार्यक्रम, अनुदेशक की प्रतिनियुक्ति, परिवाद का निष्पादन, आदि कराया जाता है।

(4) प्रशिक्षण-2 (टी0-2) सभी संवर्ग के प्रोन्नति हेतु अनिवार्य प्रशिक्षण (यथा पी0टी0सी0/ एस0एल0सी0) से जुड़े कार्य यथा-पाठ्यक्रम, पाठ्य सामग्री, प्रशिक्षण कार्यक्रम, अनुदेशक की प्रतिनियुक्ति, परिवाद का निष्पादन, आदि कराया जाता है।

(5) प्रशिक्षण-3 (टी0-3) राज्य से बाहर आयोजित होने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण/ कार्यशाला/ वेबिनार आदि से जुड़ा कार्य कराया जाता है।

(6) प्रशिक्षण-4 (टी0-4) बुनियादी/प्रोन्नति हेतु अनिवार्य प्रशिक्षण को छोडकर राज्य के अंदर अन्य सभी प्रकार के प्रशिक्षण, कार्यशाला, वेबिनार, अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण, आदि से जुड़े कार्य किये जाते है।

(7) प्रशिक्षण-5 (टी0-5) सभी प्रकार के व्यवहारिक प्रशिक्षण(भा0पु0से0/बि0पु0से0/ पु0अ0नि/ अन्य सभी संवर्ग सहित)

(8) लेखा - बजट/अंकेक्षण/लेखा, पदीय बैंक खाता के संचालन से संबंधित सभी कार्य। HRMS लेखा भाग से संबंधित समस्त कार्य। सभी योजना एवं गैर योजना मद में सभी शीर्षों में आवंटन एवं व्यय का पाक्षिक अनुश्रवण। बजट निर्माण कार्य। चिकित्सा प्रतिपूर्ति, 10 दिन से अधिक अवधि का विराम भत्ता, भविष्य निधि अग्रिम एवं अंतिम निकासी ग्रुप बीमा एवं अग्रिम कार्य।

(9) परिवहन - निदेशालय केा आवंटित वाहनों से संबंधित कार्य। निदेशालय में पदस्थापित सभी वरीय पदाधिकारियों हेतु वाहनों के रख-रखाव से जुड़ा कार्य। सभी वाहनों की मरम्मती से जुड़ा कार्य।

(10) उपस्कर - प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवश्यक लॉजिस्टिक सहायता, मेमेन्टो आदि से जुड़ी कार्रवाई। सेवानिवृत होने वाले पदाधिकारी/कर्मी हेतु ससमय समारोह का आयोजन एवं समन्वय। निदेशालय स्थित सभी पदाधिकारियों/ प्रशाखाओं के आधारभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति का कार्य। निदेशालय के प्रशिक्षण हेतु कक्ष, वी0सी0 रूम का रख-रखाव एवं नियंत्रण। स्टेशनरी (लेखा सामग्री) के प्रभारी का कार्य।

(11) आगत/निर्गत - आगत/निर्गत शाखा से संबंधित सभी कार्य। केन्द्रीयकृत रूप से समस्त पत्रादि प्राप्ति का कार्य। केन्द्रीयकृत रूप से समस्त पत्रादि निर्गतिकरण का कार्य। उपरोक्त कार्यों का Digitization कार्य किया जाता है।

प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख एवं पदाधिकारी
प्रशिक्षण निदेशालय, के प्रमुख एवं पदाधिकारी की विवरणी
क्र0 पद नाम कमरा सं0 मोबाईल नम्बर ई-मेल
01 पुलिस महानिदेशक प्रीता वर्मा A-109 9431854550 dgtraining-bih@gov.in
02 अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंह B-104 9031829355 Adgtraining-bih@gov.in
03 पुलिस महानिरीक्षक अनसुईया रणसिंह साहू A-105 9031829353 igtraining-bih@gov.in
04 सहायक पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार प्रसाद A-521 9031829347 aigtraining-bih@gov.in
05 पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद B-101 9031829350 devendraprasad1968@gmail.com
06 पुलिस उपाधीक्षक संजीव शेखर झा B-105 9031829351 sanjeeb.shekhar@nic.in
07 पुलिस उपाधीक्षक रानी कुमारी B-108 9031829352 kumariranee@yahoo.com
प्रमुख उपलब्धियाँ
प्रशिक्षण निदेशालय, बिहार, पटना का वर्ष 2025-26 की उपलब्धियॉः -
1. वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की विवरणीः -
क्र.स. कोर्स का नाम प्रशिक्षुओं की संख्या अभियुक्ति
1- व्यवहारिक प्रशिक्षण 1903 प्रशिक्षु पु0अ0नि0
2- बुनियादी प्रशिक्षण 06 आशु स0अ0नि0
3- पी0टी0सी0 प्रशिक्षण 2661 वर्ष 2011 में नियुक्त सिपाही
4- बुनियादी प्रशिक्षण 640 चालक सिपाही
5- बुनियादी प्रशिक्षण 365 मद्यनिषेध सिपाही
6- पूरक प्रशिक्षण 69 चालक सिपाही
कुल योग 5644
2. पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का वर्तमान में संचालित बुनियादी/व्यवहारिक प्रशिक्षण:-
कोर्स का नाम संख्या प्रशिक्षण प्रारंभ की तिथि प्रशिक्षण समाप्ति की संभावित तिथि अभियुक्ति
व्यवहारिक प्रशिक्षण 26 जून-2025 & 67वीं बैच प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक
बुनियादी प्रशिक्षण 21837 21-07-2025 & सिपाही
बुनियादी प्रशिक्षण 03 माह अगस्त-2025 & आशु स0अ0नि0
कुल- 21866
3. पुलिस पदाधिकारी/कर्मी वित्तीय वर्ष-2025-26 में प्रस्तावित प्रशिक्षण:-
कोर्स का नाम संख्या अभियुक्ति
पंचायती राज्य उन्मुखी & बिहार राज्य के सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक/ थानाध्यक्ष
i-GoT Portal & सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का पंजीकरण एवं प्रशिक्षण।
(क) पाठ्यक्रम का निर्माण:-
  • आशु स0अ0नि0 का संशोधित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
  • पी0टी0सी0 सिपाहियों का संशोधित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
  • सिपाहियों का संशोधित बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार कर पुस्तक को तीन खण्ड में (25000 हजार प्रतियाँ) मुद्रित कराकर बिहार राज्य के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में उपलब्ध कराया गया।
  • सीधी भर्ती के पुलिस उपाधीक्षकों का जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण पुस्तिका का मुद्रण कराया गया एवं उसे बिहार राज्य के सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को उपलब्ध कराया गया।
  • चालक सिपाहियों का संशोधित बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
  • आशु स0अ0नि0 से आशु अ0नि0 के पद पर प्रोन्नति हेतु पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
  • सिपाही से पु0अ0नि0 तक आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है।
  • एस0एल0सी0 का संशोधित पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
  • चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
(ख) प्रशिक्षण निदेशालय, बिहार, पटना का वर्ष 2025-2026 की कार्य योजनाः -
  • वर्ष 2019 एवं बाद के 220 आशु स0अ0नि0 का प्रोन्नति प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है।
  • वर्ष 2011 में नियुक्त एवं पूर्व के छूटे हुए शेष 2664 सिपाहियों का पी0टी0सी0 प्रशिक्षण बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर एवं सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर में प्रस्तावित है।
  • वर्ष 2003 के पूर्व नियुक्त करीब 80 सिपाहियों का एस0एल0सी0 प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है।
  • 1639 चालक सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है।
  • 1302 सिपाहियों का पूरक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है।
  • 982 पी0टी0सी0 सिपाहियों का पूरक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है।
  • राज्य में दो नये सी0टी0एस0 के सृजन से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन कराना।
  • राज्य के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को राज्य के बाहर/ अंदर विशेष अल्पकालीन प्रशिक्षण कराना।
  • प्रभाग से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन कराना।