नये आपराधिक कानून , 2023

कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के बारे में

पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग प्रभाग में विधान मंडल प्रशाखा कार्यरत है।

 

विधान मंडल प्रशाखा द्वारा किये जाने वाले कार्य :

● महामहिम राज्यपाल का गणतंत्र दिवस अभिभाषण

● महामहिम राज्यपाल का बजट अभिभाषण

● माननीय मुख्यमंत्री का स्वतंत्रता दिवस अभिभाषण

● बजट प्रतिवेदन

● वार्षिक विभागीय प्रतिवेदन

● लोक सभा से संबंधित तारांकित/अतारांकित/अल्पसूचित/शून्यकाल प्रश्नों का निष्पादन

● लोक सभा एवं राज्य सभा से संबंधित विशेषाधिकार हनन समिति

● बिहार विधान मंडल के सत्र (बजट/मानसून/शीतकालीन/विशेष) के दौरान प्राप्त प्रश्नों का ससमय निष्पादन

● बिहार विधान सभा से संबंधित तारांकित/अतारांकित/अल्पसूचित प्रश्नों का निष्पादन

● बिहार विधान परिषद् से संबंधित तारांकित/अतारांकित/अल्पसूचित प्रश्नों का निष्पादन

● बिहार विधान सभा तथा विधान परिषद् की 1. शून्यकाल समिति, 2. ध्यानाकर्षण समिति, 3. निवेदन समिति, 4. याचिका समिति, 5. आश्वासन समिति, 6. विशेषाधिकार हनन समिति, 7. महिला एवं बाल विकास समिति तथा 8. अनुसूचित जाति/जनजाति समिति संबंधी कार्य।

कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग का नेतृत्व पुलिस महानिदेशक करते हैं, जिनकी सहायता अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एवं पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) तथा अपर पुलिस महानिदेशक (बजट, अपील एवं कल्याण) एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक), सहायक महानिरीक्षक (कल्याण) करते हैं।