बजट विभाग के बारे में

पृष्ठभूमि

बजट/अपील/कल्याण प्रभाग पुलिसकर्मियों के वित्त-व्यय एवं कल्याण से संबंधित कार्यों हेतु राज्य स्तर पर नोडल कार्यालय है। इस प्रभाग के द्वारा बिहार पुलिस के सभी कार्यालयों/इकाईयों के बजट से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाता है। केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा बिहार पुलिस से संबंधित प्रायोजित योजनाओं के लिए राशि का आवंटन से संबंधित कार्य किया जाता है।

पुलिस मुख्यालय का लेखा संबंधी कार्य ए0सी0विपत्र का डी0सी0 विपत्र से समायोजन का कार्य एवं अर्द्ध सैनिक बलों पर व्यय की भुगतान संबंधी कार्य। इसके अतिरिक्त अनुकम्पा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिये जाने वाले पदक, वीरता पुरस्कार एवं राज्य/केन्द्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले पदक संबंधी कार्य। पुलिसकर्मियों के कल्याण के कार्य, परोपकारी कोष, शिक्षा कोष, पुलिस कल्याण कोष से संबंधित कार्य।

भारतीय पुलिस सेवा/ बिहार पुलिस सेवा एवं अन्य पुलिसकर्मियों के सेवांत लाभ/पेंशन/ उपादान/ग्रुप बीमा एवं अन्य कार्य का निष्पादन किया जाता है। साथ ही संसद/विधानमंडल से संबंधित सत्र का उत्तर प्रतिवेदन तैयार करना, विभागीय वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करना, महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री, बिहार हेतु अभिभाषण प्रतिवेदन तैयार करने का कार्य।

क्षेत्रीय महानिरीक्षक/ उप-महानिरीक्षक के द्वारा विभागीय कार्यवाही में पारित दण्डादेश के विरूद्ध प्राप्त अपील अभ्यावेदन से संबंधित कार्य एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपील से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई से संबंधित कार्य किया जाता है।

राज्य स्तर पर गठित बजट/अपील/कल्याण प्रभाग का मुख्यालय सरदार पटेल भवन, बेली रोड, पटना में अवस्थित है।

प्रशासनिक ढांचा

बजट/अपील/कल्याण प्रभाग के प्रमुख अपर महानिदेशक हैं। इनके अन्तर्गत 02 पुलिस अधीक्षक यथा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक(निरीक्षण) एवं सहायक पुलिस निरीक्षक(कल्याण) पदस्थापित हैं।

शाखाएं

इस प्रभाग के अन्तर्गत कुल 06 शाखाएं कार्यरत हैं:

  1. वित्त-1
  2. वित्त-2
  3. विधानमंडल
  4. लेखा
  5. कल्याण
  6. अपील

1. वित्त-1 शाखा का कार्य:

  • सभी जिलों एवं इकाईयों को आवंटन, बजट निर्माण एवं व्यय विवरणी
  • प्राक्कलन समिति से संबंधित सभी कार्य
  • थाना आत्मनिर्भर से संबंधित कार्य
  • गैर योजना 2055 अनुरक्षण एवं मरम्मत तथा आधुनिकीकरण संबंधी आवंटन तथा पत्राचार
  • गैर योजना 4055 पुलिस आधुनिकीकरण अंतर्गत कार्य
  • फरार घोषित अपराधियों का पुरस्कार संबंधित कार्य
  • अनुग्रह अनुदान से संबंधित कार्य
  • एस॰आर॰ई॰ का आवंटन, मॉनिटरिंग एवं अन्य कार्य
  • थाना/ओ॰पी॰ भवन किराया से संबंधित कार्य
  • वामपंथी उग्रवादियों का प्रत्यर्पण से संबंधित कार्य
  • राजस्व प्राप्तियाँ से संबंधित कार्य
  • लेखा मिलान संबंधित कार्यों का मॉनिटरिंग
  • लोक लेखा समिति संबंधित कार्य
  • वित्त अंकेक्षण से संबंधित कार्य

2. वित्त-2 शाखा का कार्य:

  • भारतीय पुलिस सेवा/बिहार पुलिस सेवा/पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी/कर्मियों का पेंशन/ विशेष पारिवारिक पेंशन, उपादान की स्वीकृति
  • सभी जिला/इकाई/रेलवे एवं सैप कर्मियों का दस दिनों से अधिक अवधि का विराम भत्ता स्वीकृति
  • पुलिस उपाधीक्षक से नीचे के पुलिस मुख्यालय/राज्य स्तरीय पदा0 / कर्मियों का सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम/अंतिम निकासी
  • पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित कर्मियों का ग्रुप-बीमा की अंतिम निकासी
  • सेवान्त लाभ से संबंधित बैठक, मासिक समीक्षात्मक प्रतिवेदन
  • गृह अग्रिम/कम्पयूटर अग्रिम की स्वीकृति
  • प्रधान महालेखाकार, बिहार, पटना का लेखा निरीक्षण प्रतिवेदन
  • क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक का शिक्षा प्रतिपूर्ति एवं यात्रा भत्ता
  • अंकेक्षण प्रतिपूर्ति संबंधी सभी कार्य एवं सभी कार्यालयों में अंकेक्षण निर्देश के अनुपालन का अनुश्रवण

3. विधानमंडल शाखा का कार्य:

  • गणतंत्र दिवस समारोह हेतु महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण हेतु प्रतिवेदन तैयार करना
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण हेतु प्रतिवेदन तैयार करना
  • विभागीय वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करना
  • बजट सत्र हेतु महामहिम राज्यपाल के बजट अभिभाषण हेतु प्रतिवेदन तैयार करना
  • बिहार विधान सभा/परिषद का बजट सत्र/मानसून सत्र एवं शीतकालीन सत्र का तथा संसद से प्राप्त प्रश्नों का उत्तर प्रतिवेदन तैयार करना

4. लेखा शाखा का कार्य:

  • पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन एवं सभी भत्ते तथा स्थापना (hom005) की निकासी से संबंधित सभी कार्य
  • संविदा कर्मियों की वेतन निकासी से संबंधित कार्य
  • पुलिस मुख्यालय का लेखा संबंधी समस्त विपत्रों की निकासी का कार्य
  • भा0पु0से0 की शिक्षा, चिकित्सा, यात्रा, वर्दी भत्ता आदि तथा उपादान का भुगतान संबंधित कार्य
  • प्रोविजन इकाई द्वारा क्रय किये गये सामग्रियों के(hom005) अंतर्गत सभी विपत्रों के भुगतान से संबंधित कार्य
  • ई0आर0एस0एस0 परियोजना से संबंधित विपत्रों का भुगतान का कार्य
  • पुलिस आधुनिकीकरण योजना अन्तर्गत क्रय किये गये सामग्रियों का SNA खाता से भुगतान संबंधी कार्य
  • जेम पोर्टल के अन्तर्गत SGPA/GPA खाता से भुगतान संबंधी कार्य
  • ए0सी0 विपत्र का डी0सी0 विपत्र से समायोजन का कार्य
  • अर्द्ध सैनिक बलों पर व्यय की भुगतान संबंधी कार्य

5. कल्याण शाखा का कार्य:

  • पारी से बाहर प्रोन्नति
  • अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति
  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति
  • स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिये जाने वाले पदक, वीरता पुरस्कार, अन्य पुलिस मुख्यालय, राज्य स्तरीय तथा केन्द्र सरकार के स्तर से दिये जाने वाले पदक
  • महिला कर्मियों के सशक्तिकरण, आवासन, स्थानांतरण, अन्य आधारभूत संरचना बजट आदि
  • कर्मियों का कल्याण
  • महिला पुलिस कर्मियों एवं अन्य महिला कार्मिकों के कल्याण
  • पुलिस कल्याण कोष, शिक्षा कोष एवं परोपकारी कोष के अंशदान का संधारण, बैंक कार्य, पुनर्वधिकीकरण, लेखा से संबंधित समस्त कार्य तथा बिहार पुलिस कल्याण समिति, परोपकारी कोष, शहीद पुलिस कर्मी के अनुदान संबंधित बैठक की कार्यवाही
  • पुलिस ऐसोसियेशन से संबंधित मामले एंव महिला कर्मी की समानुपातिक भागीदारी

6. अपील शाखा का कार्य:

  • बिहार पुलिस हस्तक, 1978 नियम 851(ख) के अर्न्तगत क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस उप-महानिरीक्षक के द्वारा विभागीय कार्यवाही में पारित मूल दण्डादेश एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(ख) के प्रावधानों अर्न्तगत पारित मूल दण्डादेश के विरूद्ध प्राप्त अपील अभ्यावेदन से संबंधित कार्य
  • सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपील से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई से संबंधित कार्य

प्रभाग प्रमुख एवं पदाधिकारी

बजट/अपील/कल्याण प्रभाग प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारियों की विवरणी

क्र॰सं॰ पदनाम नाम कमरा संख्या मोबाईल नम्बर टेलीफोन नम्बर ई0-मेल
1 अपर पुलिस महानिदेशक डॉ0 कमल किशोर सिंह A-318 9031829122 0612-2294306 igbudget-bih@gov.in
2 सहायक पुलिस महानिरीक्षक(निरीक्षण) श्री संजय भारती C-335 9031829134 0612-2294314 aigi-bih@gov.in
3 सहायक पुलिस महानिरीक्षक(कल्याण) श्रीमती स्मिता सुमन C-330 9031829133 0612-2294313 aigphq-bih@gov.in
4 प्रशाखा पदाधिकारी वित्त-1 शाखा श्री राजीव कुमार B-302 8540875768 -- --
5 प्रशाखा पदाधिकारी वित्त-2 शाखा श्री अजीत कुमार C-308 9771589755 -- --
6 प्रशाखा पदाधिकारी विधानमंडल शाखा श्री संतोष कुमार तिवारी C-325 7250049884 -- Vidhanmandal.phq@gmail.com
7 प्रशाखा पदाधिकारी लेखा शाखा श्री मिथिलेश कुमार C-309 8864096394 -- --
8 प्रशाखा पदाधिकारी कल्याण शाखा श्री रमाशंकर सिंह B-102 9801815866 -- --
9 पुलिस निरीक्षक अपील शाखा श्री मृत्युंजय कुमार A-303 9934491286 -- --

बजट/अपील/कल्याण प्रभाग की प्रमुख उपलब्धियां

  1. इस प्रभाग के कल्याण शाखा द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पदक, पारी से बाहर प्रोन्नति, अनुकम्पा, ऐसोसियेशन, परोपकारी, शिक्षा, कल्याण, जीवन प्रमाण पत्र, परोपकारी कोष से ऋण स्वीकृत एवं सक्रिय रूप से कर्त्तव्य के दौरान पुलिस कर्मियों को 25 लाख रूपए भुगतान करने के कुल दिनांक 03.09.2025 तक 1870 मामलों का निष्पादन किया गया है। साथ ही प्रत्येक जिला/इकाई में परिचारी/पु0अ0नि0 कोटि के पदाधिकारी को पुलिसकर्मियों के कल्याण कार्य हेतु कल्याण पदाधिकारी नामित किया गया है।
  2. इस प्रभाग के वित्त-1 शाखा द्वारा प्रथम अनुपूरक से प्राप्त राशि को संबंधित कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है।
  3. इस प्रभाग के वित्त-1 शाखा द्वारा अनुग्रह अनुदान से संबंधित राशि का आवंटन किया गया है।
  4. इस प्रभाग के वित्त-1 शाखा द्वारा लघु कार्य के अधीन निर्माण हेतु कुल 112 प्रस्ताव पर संबंधित कार्यालय को ससमय राशि उपलब्ध करा दिया गया है।
  5. इस प्रभाग के वित्त-2 शाखा द्वारा यात्रा भत्ता एवं विराम भत्ता के मामलों को स्वीकृत किया गया है।
  6. इस प्रभाग के वित्त-2 शाखा द्वारा सेवान्त लाभ के मामलों का निष्पादन किया गया है।
  7. इस प्रभाग के विधानमंडल शाखा के द्वारा विधानमंडल/संसद के आश्वासन, शून्यकाल, अतारांकित, निवेदन, घ्यानाकर्षण, याचिका एवं विशेषाधिकार हनन के मामलों का ससमय निष्पादन किया गया है।
  8. इस प्रभाग के लेखा शाखा के द्वारा GPA खाता से भुगतान हेतु कार्रवाई की गई है। DC पत्र के समायोजन हेतु कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
  9. इस प्रभाग के लेखा शाखा के द्वारा दिनांक 01.08.2025 से पूरे राज्य में बिहार पुलिस के अन्तर्गत BSNL CUG सीम के स्थान पर Airtel CUG सीम की सेवा प्रारंभ कर दी गई है।
  10. इस प्रभाग के अपील शाखा के द्वारा दिनांक 03.09.2025 तक सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कुल 296 मामलों का निष्पादन किया गया है। विभिन्न श्रोतों से प्राप्त विभागीय कार्यवाही में पारित दण्डादेश के विरूद्ध 45 मामलों का निष्पादन किया गया है।