बजट/अपील/कल्याण प्रभाग पुलिसकर्मियों के वित्त-व्यय एवं कल्याण से संबंधित कार्यों हेतु राज्य स्तर पर नोडल कार्यालय है। इस प्रभाग के द्वारा बिहार पुलिस के सभी कार्यालयों/इकाईयों के बजट से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाता है। केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा बिहार पुलिस से संबंधित प्रायोजित योजनाओं के लिए राशि का आवंटन से संबंधित कार्य किया जाता है।
पुलिस मुख्यालय का लेखा संबंधी कार्य ए0सी0विपत्र का डी0सी0 विपत्र से समायोजन का कार्य एवं अर्द्ध सैनिक बलों पर व्यय की भुगतान संबंधी कार्य। इसके अतिरिक्त अनुकम्पा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिये जाने वाले पदक, वीरता पुरस्कार एवं राज्य/केन्द्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले पदक संबंधी कार्य। पुलिसकर्मियों के कल्याण के कार्य, परोपकारी कोष, शिक्षा कोष, पुलिस कल्याण कोष से संबंधित कार्य।
भारतीय पुलिस सेवा/ बिहार पुलिस सेवा एवं अन्य पुलिसकर्मियों के सेवांत लाभ/पेंशन/ उपादान/ग्रुप बीमा एवं अन्य कार्य का निष्पादन किया जाता है। साथ ही संसद/विधानमंडल से संबंधित सत्र का उत्तर प्रतिवेदन तैयार करना, विभागीय वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करना, महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री, बिहार हेतु अभिभाषण प्रतिवेदन तैयार करने का कार्य।
क्षेत्रीय महानिरीक्षक/ उप-महानिरीक्षक के द्वारा विभागीय कार्यवाही में पारित दण्डादेश के विरूद्ध प्राप्त अपील अभ्यावेदन से संबंधित कार्य एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपील से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई से संबंधित कार्य किया जाता है।
राज्य स्तर पर गठित बजट/अपील/कल्याण प्रभाग का मुख्यालय सरदार पटेल भवन, बेली रोड, पटना में अवस्थित है।